राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिंदी न्यूज़ कार्यालय ) । समस्तीपुर जिले में संचालित पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल के तत्वधान में छात्र-छात्राओं के बीच वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । खेल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन, भारत सरकार के शैयद् फराज हैदर नवी, अतिथि तारिक नवी, एच ओ डी स्पोर्ट्स मि० निरंजन, स्कूल के प्राचार्य ए० एन० के० सिन्हा के साथ ही एडमिनिस्ट्रेशन पदाधिकारी दिलीप बेक सहित स्कूल के सभी शिक्षक - शिक्षिकाओं इत्यादि के अलावे छात्र - छात्राओं के सैकड़ों अभिभावक माता-पिता मौजूद थे । उक्त वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ ओलम्पिक मशाल जला कर स्कूल के प्रिसिंपल ए०एन०के० सिन्हा सहित मुख्य अतिथि शैयद् फराज हैदर नवी, दिलीप बेक, मि०निरंजन, तारिक नवी ने संयुक्त रूप से किया । उक्त वार्षिक प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी छात्र - छात्राओं को स्कूल की ओर से शील्ड, मेडल, ट्राफी, प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया । उक्त मौके पर सैकड़ो अभिभावकों के साथ स्थानीय पत्रकार भी मौजूद थे ।