राजेश कुमार वर्मा संग ठाकुर वरुण कुमार
कल्याणपुर/समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर जिला अंतर्गत कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जनार्दनपुर में जांच में गये पुलिस अधिकारी के आंख में झोंका मिर्च का पाउडर। बताते चलें कि कल 15-11-2019 को दिन में करें 11:30 बजे मोहम्मद आफताब आलम खान (एस०आई०) जनार्दनपुर में दो पक्षों के बीच बिजली का ट्रांसफार्मर लगाने के विवाद को लेकर घटनास्थल पर दल-बल के साथ गए। सभी ग्रामीण पुराने ट्रांसफार्मर की जगह पर ही नए ट्रांसफार्मर को लगवा रहे थे, जिसमें गांव के ही अरुण कुमार साह (40) पिता किशुनी साह अपने परिवार के साथ विरोध कर रहे थे, इसी बीच थाना के द्वारा उसे समझाया जा रहा था तभी अरुण कुमार साह गाली गलौज करते हुए आया और मोहम्मद आफताब आलम खान के आंखों में मिर्ची झोंक कर भाग गया तथा उसके परिवार वालों ने भी थाना कर्मियों के साथ बदसलूकी की। वहीं इस बाबत थाना प्रभारी ब्रज किशोर सिंह के द्वारा दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उचित कार्यवाही का पहल किया जा रहा है।