राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । हर हाल में सरकार से हम वेतनमान लेकर रहेंगे उपरोक्त कथन प्रो० गणेश प्रसाद सिंह ने कहा । वे आज एक निजी दौड़े पर आए वित रहित अनुदानित शिक्षक कर्मचारी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष मंडल के सदस्य प्रो, गणेश प्रसाद सिंह ने पगड़ा स्थित प्रो, ओम कुमार सिंह के निवास पर उपस्थित मोर्चा के संचालन समिति के सदस्य प्रो, पी के झा प्रेम ,प्रकार्य राम बाबू रजक, डा, राज कुमार, प्रो, नागेन्द्र प्रसाद एवं अन्य उपस्थित शिक्षको के बीच जोरदार ढंग से आगे के रणनीति पर भी चर्चा करते हुए अनुदान के बदले वेतनमान की माँग को लेकर सम्पूर्ण बिहार के वितरहित शिक्षको के लिए जोरदार वकालत की। यहाँ से वो बेगूसराय जिले के दौड़े पर रवाना हो गये। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा