राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । शनिवार को पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर विभिन्न काण्डों में संलिप्त 02 अभियुक्त गुलाम अहमद रजा उर्फ अहमद एवं अभिषेक कुमार उर्फ हनी को एक देशी पिस्टल, दो जिंदा गोली एवं एक लूट की पल्सर मोटरसाइकिल के साथ जितवारपुर कॉलेज फील्ड से गिरफ्तार किया गया। प्रशासन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया की अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रितीश कुमार के नेतृत्व में मुफ़स्सिल थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य, नगर थाना अध्यक्ष सीताराम प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार एवं सशस्त्र बल के साथ की गयी छापेमारी में पालीवाल ड्रग एजेंसी लुटपाट, मुफ़स्सिल थाना कांड संख्या 550/19 एवं दरभंगा के मब्बी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोली मारकर हत्या करने के प्रयास में शामिल कुल चार अभियुक्तों में से दो अभियुक्त मनीष कुमार राम उर्फ मन्नी राम एवं राहुल कुमार उर्फ चुसनी भागने में सफल रहा। प्रशासन ने आश्वासन दिया की जल्द ही इनकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा