-छपरा जंक्शन यार्ड के रीमॉडलिंग का काम होगा शुरू
छपरा जंक्शन व छपरा कचहरी के बीच तीसरी लाइन को किया जाएगा चालू
राजेश कुमार वर्मा
छपरा/सारण, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय )। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा बलिया रेल खंड पर छपरा- गौतम स्थान के बीच दोहरीकरण का कार्य फरवरी माह में पूर्ण करा लिया जाएगा और उस पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा। उक्त बातें मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार ने छपरा जंक्शन का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि फरवरी माह में ही छपरा जंक्शन यार्ड के रिमॉडलिंग का काम जनवरी में कराया जाएगा तथा छपरा जंक्शन- छपरा कचहरी के बीच तीसरी लाइन को चालू कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि रेल प्रशासन यात्रियों को उच्च गुणवत्ता युक्त अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध कराने के प्रति संकल्पित है। उन्होंने कहा कि दोहरीकरण तथा विद्युतीकरण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराया जा रहा है। ट्रेनों की परिचालन ससमय सुनिश्चित करने और गति को बढ़ाने की दिशा में भी कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गये हैं। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2020 में छपरा जंक्शन के सेकेंड इंट्री गेट को चालू कर दिया जायेगा। डीआरएम ने कहा कि छपरा जंक्शन स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विकास तथा विस्तार की व्यापक योजना बनाई गई है। इसको लेकर आज निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति व्यवस्था, प्रकाश की व्यवस्था, यात्रियों के बैठने की व्यवस्था, स्टेशन परिसर की साफ-सफाई, बाहरी परिसर को सुंदर व आकर्षक बनाने के अलावा अन्य आधुनिक सुविधा बहाल करने की दिशा में भी काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि बाहरी परिसर में वाहन पार्किंग की व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया है। यात्री प्रतीक्षालय, अनारक्षित टिकट बुकिंग काउंटर परिसर समेत कई स्थानों पर विद्युत वायरिंग को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम चल रहा है। पहले से खराब पड़े सीसीटीवी कैमरा भी बदले जायेंगे। उन्होंने कहा कि प्लेटफार्म पर किसी भी हालत में मोटरसाइकिल तथा साइकिल नहीं खड़ी होनी चाहिये। इसके लिए आवश्यक निर्देश दिया गया है । उन्होंने पार्सल घर का भी निरीक्षण किया और वहां प्रदर्शित डाटा की जांच की। उन्होंने कहा कि पार्सल से संबंधित डाटा को हमेशा अपडेट रखें। पार्सल में उतार कर रखे गए सामानों को व्यवस्थित तरीके से रखे जाने का निर्देश दिया। इस दौरान डीआरएम ने सीडीओ ऑफिस, जनरल टिकट बुकिंग, कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र, पे एंड यूज शौचालय, रनिंग रूम, डीजल लॉबी समेत अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया । स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों का भी उन्होंने में जायजा लिया। खानपान स्टाल, जन आहर केंद्र, फुट ओवर ब्रिज, प्लेटफार्म, बाहरी परिसर का भी जायजा लिया। उन्होंने सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने का निर्देश दिया। इस मौके पर उनके साथ मंडल के सभी अधिकारी मौजूद थे। वह दिन में लखनऊ छपरा एक्सप्रेस ट्रेन से पहुंचे और करीब 3 घंटे तक छपरा जंक्शन का निरीक्षण किया। इसके पश्चात विशेष ट्रेन से छपरा बलिया खंड का निरीक्षण करते हुए वाराणसी के लिए प्रस्थान कर गए।