अपराध के खबरें

कोर्ट परिसर में अपराधियों ने चलाई गोली, जेल में बंद राजद नेता अशोक यादव को हाजिरी हेतू लाऐ जाने के दर्मियान कोर्ट परिसर में अपराधियों ने दिनदहाड़े निशाना बनाया बाल-बाल बचे कैदी


राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में अपराधियों ने चलाई गोली, जेल में बंद राजद नेता अशोक यादव को हाजिरी हेतू लाऐ जाने के दर्मियान कोर्ट परिसर में अपराधियों ने दिनदहाड़े निशाना बनाया बाल-बाल बचे कैदी । मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है की 
सोमवार को जब स्थानीय व्यवहार न्यायालय में हाजिरी देने आए कैदी पर अज्ञात अपराधियों ने तड़ातड़ कई राउंड गोली कोर्ट हाजत के नजदीक चलाई । जिसमें  कैदी बाल बाल बच गए ।  विश्वास सूत्रों ने बताया है कि अपराधियों के निशाने पर पूर्व से ही रोषड़ा जेल में बंद राजद नेता अशोक कुमार यादव कई अपराधिक मामले में रोसरा जेल में बंद था । जिसे आज अदालत में पेश करने के लिए व्यवहार  न्यायालय समस्तीपुर में लाया गया था ।  उक्त कैदी बिथान थाना क्षेत्र के छेछनी गांव का रहने वाला बताया जाता है । इधर कोर्ट परिसर में गोली चलने की आवाज सुनकर लोग इधर-उधर भागने लगे । बताया जाता है की सरेआम कोर्ट परिसर में अपराधियों ने अपनी हिम्मत दिखाते हुए कोर्ट हाजत सहित परिसर की सुरक्षा कर रहें सुरक्षाकर्मियों पर सबालिया निशान लगा रहा हैं  की आखिर अपराधी गोलीबारी शुरू किया तो किया कैसे  उस वक्त कैदियों के सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मियों की सुरक्षा व्यवस्था कहां थी । ऐ आश्चर्यजनक तथ्य सामने नजर आता है । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live