राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । बिहार के मुख्यमंत्री के समक्ष पटना में होगा वितरहित अनुदानित कर्मी के द्वारा व्यापक प्रदर्शन की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया ।
आज एम आर जनता कालेज महेशपटटी उजियारपुर के परिसर में प्राचार्य राम बाबू रजक के अध्यक्षता में तथा वितरहित अनुदानित शिक्षक कर्मचारी संघर्ष मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष मंडल के सदस्य प्रो, प्रवीण कुमार झा (प्रेम) की उपस्थिति में सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों की एक बैठक हुई। बैठक में अगामी 18.11.2019 को मोर्चा के आह्वान पर मुख्य मंत्री के समक्ष विशाल प्रदर्शन में महाविधालय के प्राचार्य सहित सभी कर्मी भाग लेंगे।
इस अवसर पर सम्मानित पदाधिकारी के साथ ही प्रो, हरिश्चन्दर राय, रामबाबू राय, राम विवेक साह, राम किशोर साह, अमर नाथ ठाकुर, राम बिलास महतो, राहत हुसैन, डा, राजकुमार, चन्द्र भूषण, धरमेन्दर कुमार, राम बहादुर चौधरी, अनिल कुमार साहु, रंजन सिंह, महेन्द्र यादव, जाहिद अहमद, विष्णु देव ठाकुर, उमेश ठाकुर, लक्ष्मी मल्लक, आदि उपस्थित थे। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा