राजेश कुमार वर्मा संग ठाकुर वरुण कुमार
कल्याणपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर जिला अंतर्गत कल्याणपुर थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर ग्राम से दो मनचले शराबी यशवंत कुमार 22 पिता उचित महतो, सुरेंद्र कुमार 23 पिता केवल महतो दोनों ग्रामीण बासुदेवपुर को बिहार पुलिस के विशेष जांच दल ने रंगे हाथों शराब के नशे में धुत एवं एक बोतल के साथ गिरफ्तार किया। बताते चलें कि इस तरीके की घटनाएं रोज होती है लेकिन अपराधी पकड़े कभी कबाड़ जाते हैं। फिलहाल दोनों गिरफ्तारों को थाना प्रभारी ब्रज किशोर सिंह ने जेल भेज दिया।