अपराध के खबरें

चैता दक्षिणी पंचायत के अखिल भारतीय किसान महासभा की बैठक


राजेश कुमार वर्मा

उजियारपुर/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । उजियारपुर प्रखंड के चैता दक्षिणी पंचायत अखिल भारतीय किसान महासभा की बैठक भाकपा माले शाखा सचिव दिलीप कुमार राय की अध्यक्षता में सगमा में सम्पन्न हुई । उक्त बैठक में आक्रोशित किसानों ने बताया कि विद्युत विभाग की घोर लापरवाही एवं विभागीय उदासीनता के कारण किसानों के सैकड़ों एकड़ में लगे गन्ना का फसल पटवन के अभाव में जहाँ सूख रहा है वहीं खेतों में नमी की कमी के कारण गेहूँ की बुआई बाधित है। चैता स्थित नार्थ बिहार पावर लिमिटेड कम्पनी सब स्टेशन में एग्रीकल्चर फीडर में विद्युत आपूर्ति नहीं होने से किसान त्राहि त्राहि कर रहे हैं। किसानों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा है कि अगर हमारे गन्ना का फसल सुखेगा और गेहूँ की बुआई बाधित हुई तो इसकी जवाबदेही विद्युत विभाग की होगी। बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले उजियार पुर प्रखंड के सचिव कॉमरेड महावीर पोद्दार ने कहा कि विभागीय उदासीनता, घोर लापरवाही एवं विद्युत विभाग के निजीकरण करने के विरोध में किसानों को आन्दोलन का रास्ता अपनाना होगा। सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है कि 26 नवम्बर 2019 को चैता सब स्टेशन पर किसानों का जोरदार प्रदर्शन किया जायेगा। बैठक में इशो राय, राम जिनीस राय, नवल किशोर पाण्डेय, राम चन्द्र राय, राम विलास राय, राम प्रगास दास, विनोद कुमार राय, मनोज कुमार राय, शेष नारायण राय, अनिल पाण्डेय, कमलेश राय, वरूण राय सहित दर्जनों किसानों ने बैठक में भाग लिया। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live