अपराध के खबरें

संगठन के माध्यम से ही उद्दश्यों की प्राप्ति संभव : वामन मेश्राम


सफाईकर्मी जातियों का प्रथम राज्यस्तरीय सम्मेलन समस्तीपुर में सम्पन्न

समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । राष्ट्रीय मूलनिवासी अत्यंत पिछड़ी अनुसूचित जाति जागृति मोर्चा के बैनर तले सफाईकर्मी जातियों का प्रथम राज्य स्तरीय सम्मेलन रविवार को ताजपुर रोड स्थित मिलन विवाह भवन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन एससी/एसटी रेलवे एसो के मण्डल मंत्री लालबाबू राम ने की जबकि अध्यक्षता बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम ने किया। अपने उद्घाटन भाषण में लालबाबू राम ने कहा की वर्तमान परिप्रेक्ष्य में बिहार में सफाई के कार्यों से जुड़ी जितनी भी दो-तीन जातियाँ है, उसके पिछड़ेपन की मूल वजह उसका अशिक्षित होना है। जब तक लोग शिक्षा रूपी अस्त्र को अपना मूल हथियार नहीं बनाएँगे, तब तक समाज के मुख्यधारा में वे शामिल नहीं हो पाएंगे। बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की लोगों में नेतृत्व क्षमता विकसित करने की आवश्यकता है। भारत में जितने भी सफाई कार्य में लगे लोग हैं, वे असंगठित होकर कार्य कर रहे हैं, संगठित होकर संगठन के माध्यम से ही समस्या का निराकरण हो सकता है। उन्होने कहा की उनका संगठन राष्ट्रीय स्तर पर सफाईकर्मियों का संगठन बनाने की तैयारी कर रहा है, साथ ही अंधविश्वास और रूढ़ीवादिता से ऊपर उठकर कार्य करने हेतु लोगों को प्रेरित किया। बरौनी (बेगुसराय) से आये चिकित्सक डॉ शेखर कुमार ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा की आज के दौर में दलितों की स्थिति दयनीय इसलिए है क्योंकि उनका अपना कोई नेता नहीं है और जब तक किसी भी समाज में कोई नेतृत्व करनेवाला नही होता है, वो समाज कभी आगे नहीं बढ़ पाएगा। सम्मेलन को मोर्चा के प्रदेश प्रभारी कन्हैया प्रसाद, आरपी अंबेडकर, राजेन्द्र मेहता,रामलगन ऋषीयानसन,चेरियाबरियारपुर (बेगूसराय) की प्रखण्ड प्रमुख शोभा रानी, डॉ वीपी निर्मल, बरौनी विनोद भवन के रंजीत कुमार आदि वक्ताओं ने भी संबोधित किया। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live