अपराध के खबरें

संविधान की प्रस्तावना को रेल कर्मियों द्वारा नए सिरे से अंगीकार किया गया


 राजेश कुमार वर्मा

 समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिंदी न्यूज़ कार्यालय ) । पूर्व मध्य रेलवे के समस्त्तीपुर रेल मंडल के रेलकर्मचारियों द्वारा
संविधान की प्रस्तावना को रेल कर्मियों द्वारा नए सिरे से अंगीकार किया गया ।
 अन्य खूबियों वाला विश्व के सबसे बड़े संविधान के रूप में ख्याति प्राप्त भारतीय संविधान की रूपरेखा संविधान समिति द्वारा 26 नवंबर 1949 को स्वीकार किया गया । जिससे ठीक 2 महीने बाद 26 जनवरी 1950 से लागू किया गया । 26 नवंबर से पूर्व इसे राष्ट्रीय कानून दिवस के रूप में मनाया जाता था । जिसे परिवर्तित कर इस तरह से इसे संविधान दिवस के रूप में मनाया जाने लगा । केंद्र सरकार तथा रेल मंत्रालय के निर्देशानुसार रेलवे के सभी कार्यों में 26 नवंबर 2019 को "संविधान दिवस" के रूप में मनाया गया । संविधान की अंगीकारिता दिवस को 26 नवंबर तक नियमित रूप से आत्मसात करने का भी निर्देश दिया गया । इस अवसर पर रेल प्रशासन की ओर से मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी द्वारा कार्यालय के प्रवेश द्वार पर रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारतीय संविधान का हृदय प्रस्तावना को फिर से अंगीकार एवं आत्मार्पित करने का शपथ दिलाया गया । इस कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ओमप्रकाश सिंह द्वारा किया गया । इस अवसर पर मुख्यालय हाजीपुर से प्रमुख इंजीनियर भी उपस्थित थे । उपरोक्त जानकारी रेल मंडल के प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया गया है समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live