राजेश कुमार वर्मा संग धर्मेंद्र कुशवाहा
विभूतिपुर/समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्त्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंडान्तर्गत विभूतिपुर उत्तर पंचायत के मुखिया गीता देवी पति पैक्स अध्यक्ष अरुण कुमार राय के पुत्र 22 वर्षीय अभय कुमार उर्फ नीतीश कुमार पर गांव के ही वार्ड नंबर 14 निवासी सोनम कुमारी पति हिमांशु कुमार ने आरोप लगाया है कि करीब 4 वर्ष से उक्त युवक मेरे साथ शादी का प्रलोभन देकर बार बार शारीरिक संबंध बनाते रहे हैं ,मैं कई बार शारीरिक संबंध बनाने से मना भी किया लेकिन इन्होंने आत्महत्या कर लेने की धमकी देते थे,जिस कारण मैं चुप रहती थी। धीरे-धीरे मुझे भी प्यार हो गया और हम दोनों अक्सर चोरी-छिपे एक दूसरे से मिला करते थे और वो जैसा कहते थे वैसा मैं करती थी । दोनों के द्वारा 10 माह पूर्व एक पुत्र का भी जन्म हुआ है। अब महिला के उक्त प्रेमी शादी करने से इनकार कर दिया है ।बीते रात्रि महिला ने उसके घर पर पहुंची तो महिला के साथ महिला के प्रेमी के परिजनों ने दुर्व्यवहार किया, इतना ही नहीं महिला की प्रेमी के पिता पैक्सध्यक्ष ने खुद महिला की बाल पकड़कर घसीटते हुए अपने दरवाजे से सड़क पर आकर पटक दिया। सूचना मिलने पर विभूतिपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और महिला सहित मुखिया पुत्र को अपने कब्जे में कर पुलिस स्टेशन ले आई है, इस वक्त दोनों पुलिस की कस्टडी में विभूतिपुर थाने में हैं और महिला के द्वारा एक लिखित आवेदन देकर इंसाफ की गुहार पुलिस से लगाई गई है ।