ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 3 नवंबर 2019 ) । ताजपुर प्रखंड के मोतीपुर, ताजपुर ,फतेहपुर, कस्बे आहार, शाहपुर बघौनी, रामपुर महेशपुर, बाधी, आधारपुर, रामापुर महेशपुर,समेत विभिन्न छठ घाटों पर आइसा, इनौस एवं भाकपा माले के कार्यकर्ता बतौर स्वयंसेवक तैनात रहे। प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि भाकपा माले द्वारा शांति एवं सौहार्दपूर्ण छठ संपन्न कराने को लेकर प्रखंड के विभिन्न घाटों पर अपने प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं को तैनात किया गया था ताकि किसी प्रकार की अनहोनी एवं हादसा होने पर तत्काल सूचना वरीय पदाधिकारी को दिया जा सके। भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रखंड में छोटी-मोटी घटनाएं को छोड़कर प्रखंड में छठ पर्व बिल्कुल शांतिपूर्ण रहा। यह प्रखंड के लिए खुशी की बात है। बतौर स्वयंसेवक भाकपा माले के ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, शिवबालक केसरी,आसिफ होदा, मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद एजाज, मुंशीलाल राय, बासुदेव राय,संजय शर्मा, धर्मेन्द्र पासवान, मनोज कुमार सिंह,आइसा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार समेत अन्य दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सक्रिय योगदान दिए। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा
छठ पर्व के दौरान विभिन्न घाटों पर बतौर स्वयंसेवक तैनात रहे आइसा-इनोस-माले कार्यकर्ता
0
November 03, 2019
ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 3 नवंबर 2019 ) । ताजपुर प्रखंड के मोतीपुर, ताजपुर ,फतेहपुर, कस्बे आहार, शाहपुर बघौनी, रामपुर महेशपुर, बाधी, आधारपुर, रामापुर महेशपुर,समेत विभिन्न छठ घाटों पर आइसा, इनौस एवं भाकपा माले के कार्यकर्ता बतौर स्वयंसेवक तैनात रहे। प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि भाकपा माले द्वारा शांति एवं सौहार्दपूर्ण छठ संपन्न कराने को लेकर प्रखंड के विभिन्न घाटों पर अपने प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं को तैनात किया गया था ताकि किसी प्रकार की अनहोनी एवं हादसा होने पर तत्काल सूचना वरीय पदाधिकारी को दिया जा सके। भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रखंड में छोटी-मोटी घटनाएं को छोड़कर प्रखंड में छठ पर्व बिल्कुल शांतिपूर्ण रहा। यह प्रखंड के लिए खुशी की बात है। बतौर स्वयंसेवक भाकपा माले के ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, शिवबालक केसरी,आसिफ होदा, मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद एजाज, मुंशीलाल राय, बासुदेव राय,संजय शर्मा, धर्मेन्द्र पासवान, मनोज कुमार सिंह,आइसा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार समेत अन्य दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सक्रिय योगदान दिए। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा