राजेश कुमार वर्मा
विद्यापतिनगर/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । विधापतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मऊ गांव निवासी सुरेन्द्र कुमार सिंह की पुत्री पूजा कुमारी (12) गत शनिवार की दोपहर से लापता है। काफी खोजबीन करने बाद भी उक्त किशोरी का सुराग नहीं मिलने के पांच दिनों बाद परिजनों की परेशानी बढ़ गई है। इस बाबत लापता किशोरी के पिता सुरेन्द्र कुमार सिंह ने पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए बरामदगी की गुहार लगाई है। बताया जाता है कि शनिवार को पूजा कुमारी व उनकी बहनों के बीच कतिपय बातों को लेकर कहासुनी हुई थी।इस पर बहनों द्वारा डांटा फटकारा गया।उसी समय से वह घर से लापता चल रही है। स्वजनों द्वारा काफी खोजबीन किए जाने के बाद भी अबतक उसका सुराग नहीं मिलने पर स्वजनों के बीच किसी अनहोनी की चिंता सता रही है। अब तक घरों में चूल्हा-चौकी नहीं जला है।पूरा परिवार बदहवास हो हर आने-जाने वाले फोन द्वारा किसी शुभ समाचार मिलने की प्रत्याशा में आशान्वित है। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा