राजेश कुमार वर्मा
ताजपुर/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । ताजपुर प्रखंड के मोतीपुर वार्ड-10 में बुधवार को भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह की मां शारदा देवी के निधन के 13 वीं पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा के शुरू में शारदा देवी के तस्वीर पर फूल माला माला चढ़ाकर 2 मिनट का मौन श्रद्धांजलि दिया गया। तत्पश्चात सभा की अध्यक्षता भाकपा माले सह किसान नेता ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने किया। सभा में राजदेव प्रसाद सिंह, शिवबालक केसरी, प्रभात रंजन गुप्ता, संजय शर्मा, बासुदेव राय, आशिक होदा, नौशाद तौहीदी, ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह, मोतीलाल सिंह, पंडित रामप्रसाद सिंह, मलित्तर राम , प्रो० अशर्फी प्रसाद सिंह समेत सैकड़ों गणमान्य लोगों ने मृतक को समाजसेवी के साथ एक बेहतर इंसान बताया। नेताओं ने कहा कि इनकी भरपाई निकट भविष्य में करना असंभव होगा। मौके पर एक शांति भोज का भी आयोजन किया गया। इसमें कई राजनीतिक दलों, सामाजिक कार्यकर्ता समेत समाज के सभी समुदायों के लोगों ने भाग लिया। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा