राजेश कुमार वर्मा संग संजय कुमार
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय संवाददाता ) । ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे इम्प्लाईज़ एसो, समस्तीपुर रेल मण्डल के दरभंगा शाखा उपाध्यक्ष इन्दर राम के असामयिक निधन पर एक शोकसभा का आयोजन एसो के मण्डल कार्यालय पर मण्डल अध्यक्ष उमेश रजक की अध्यक्षता में किया गया। मण्डल मंत्री लालबाबू राम ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की मृतक रेल में टेक्नीशियन के पद पर कार्य करते हुए एसो के माध्यम से रेलकर्मियों को संगठित कर उनके अधिकार दिलाने में हमेशा सक्रिय रहे, उनके निधन से एसो को भारी क्षति हुई है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है। मौके पर दरभंगा नगर निगम के वार्ड आयुक्त सोहन यादव ने भी मृतक के सामाजिक व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला साथ ही सभी उपस्थित लोगों द्वारा मृतक के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया। मौके पर रमेश कुमार राम, मुख्यालय शाखा मंत्री अर्जुन कुमार, संजय कुमार राम, ललन पासवान, कन्हैयालाल पासवान, विनोद कुमार राम, अरविन्द कुमार लाल, अमोद कुमार, देवेंद्र राम, लक्ष्मी राम सहित अनेकों रेलकर्मी उपस्थित थे।