अपराध के खबरें

समस्त्तीपुर जिला में अपराधी हुऐ बेलगाम, पुलिस प्रशासन का भय अपराधियों को अब रहा नहीं


समस्त्तीपुर जिला अपराधियों से युक्त जिला बना, पुलिस प्रशासन निशंकू बना

राजेश कुमार वर्मा

समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्त्तीपुर जिला इन दिनों अपराधियों के जिला में तब्दील होकर रह गया है । आऐ दिन किसी ना किसी क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं के साथ ही गोलीकांड कर लुटपाट, हत्याकांड को अंजाम देने की घटनाएं हो रही है। ऐसा लगता है की पुलिस प्रशासन का भय अपराध करने वाले बदमाशों को अब नहीं रहा । इसी कारणवश दिनदहाड़े नगर थाने से पच्चीस से तीस फंलाग की दूरी पर अपराधी बेखौफ होकर व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित परिवार न्यायालय में जेल में बंद कैदी अशोक यादव को निशाना बनाते हुऐ ताबड़तोड़ गोलियां चलाई । लेकिन नगर थाना के साथ ही मुफ्फसिल थाना पुलिस सहित न्यायिक परिसर के सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को भनक तक नहीं लगी । घटना के बाद मिली जानकारी के अनुसार जेल में बंद बाहुबली राजद नेता अशोक यादव अपनी पत्नी विभा देवी से तलाक के मामले में चल रहे मुकदमे में हाजिरी देकर बाहर आया तो दिनदहाड़े बदमाशों द्वारा गोलीबारी करने की बात सामने आई है। बताया जाता है कि अशोक यादव जब अपनी पैरवी परिवार न्यायालय में करने के बाद बाहर निकल रहा था की पहले से घात लगाऐ हुऐ हथियार बंद बदमाशों ने उसको निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ गोलियां चलाई । जिसमें कैदी अशोक यादव बाल बाल बच गया । वहीं गोली चलने की आवाज पर स्थानीय लोगों में हलचल पैदा हो गया और वहां पर भगदड़ मच गया ।जैसा की घटना स्थल से जानकारी मिली है की गार्ड द्वारा भाग रहे अपराधियों पर फायरिंग भी किया गया । और कर्मचारियों एंव आम नागरिकों द्वारा पीछा भी किया गया । पीछा करने के दर्मियान में अपराधियों द्वारा चलाये गये गोली से न्यायालय में चतुर्थ वर्गीय पद पर कार्यरत कर्मचारी प्रभू प्रकाश टोप्पो को गोली लग गई और वे बुरी तरह से घायल हो गए और अपराधी बेखौफ होकर फरार हो गए । किसी मोटरसाइकिल वाले द्वारा घायल न्यायिक कर्मी टोप्पो को अस्पताल पहुंचाया और इलाज कराया । जहां वे खतरे से बाहर बताए जा रहें है । लेकिन विश्वत सूत्रों से जानकारी मिली है की अपराधी खूलेआम राजद नेता व जेल में बंद बाहुबली कैदी अशोक यादव को निशाना बनाते हुए न्यायालय परिसर में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया । जिसमें कैदी अशोक यादव बाल बाल बच गए । लेकिन सब जज - ०१ के आदेशपाल को गोली लग गया । जिसमें वे बुरी तरीक़े से घायल हो गए । बताया जाता है कि गोली गाल को चीरते हुए निकल गया । जिससे वे बुरी तरीके से जख्मी हो गए । जिनको आनन फानन में इलाज हेतू भर्ती कराया गया। वहीं गोली चलने की आवाज सुनकर और राजद नेता पर गोलीबारी करने की घटना की जानकारी मिलते ही न्यायालय परिसर में भगदड़ मच गया और घटनास्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन सहित नगर थाना पुलिस सदल बल पहुंचे और घटना के संदर्भ में जानकारी प्राप्त किया । उन्होंने बताया की अशोक यादव अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति है । इसके उपर कई संगीन मुकदमा विभिन्न क्षेत्रों के थाने में दर्ज है । फिलहाल यह रोसड़ा जेल में कैद है । न्यायालय में पेशी के दर्मियान अज्ञात अपराधियों द्वारा निशाना बनाया गया । लेकिन ऐ बाल बाल बच गया । घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी हेतू पुलिस द्वारा छानवीन किया जा रहा है । वहीं इस घटना के संदर्भ में कैदी अशोक यादव कुछ भी बताने से फिलहाल इंकार किया है । जिलावासियों में गैंगवार छिड़ने की आशंका जताया जा रहा है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live