राजेश कुमार वर्मा संग अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर में आदर्श बाल विद्यालय में ०१ क्लास से १०वाँ क्लास तक बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण और वाटर सेवर प्लांट का मॉडल बना कर समाज और देश के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य का प्रदर्शन किया । इसको लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। स्कूल के डायरेक्टर ने सभी अतिथि और मीडिया के लोगों का आभार व्यक्त किये की इस तरह के कार्यक्रम में सभी गणमान्य रुचि लेकर बच्चों को काफी मनोबल बढ़ाया । प्रदर्शनी को लेकर बच्चों में काफी खुशी देखी गई । उपस्थित अतिथियों ने भविष्य में इस तरह का आयोजन लगातार करते रहने की उम्मीद जताई । इसके साथ ही बच्चों के उज्जल भविष्य के लिए सभी अतिथि ने शुभकामनायें एंव बधाईयां दी।