अपराध के खबरें

अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर इनौस ने निकाला विरोध मार्च


हत्या- अपराध- फायरिंग से दहशत में पूसावासी- राम कुमार

छूट्टे धूम रहे अपराधियों को जल्द जेल भजा जाये- दिनेश प्रसाद सिंह

राजेश कुमार वर्मा

पूसा/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 4 नवंबर 2019 ) । पूसा प्रखण्ड के वैनी बाजार स्थित भाकपा माले कार्यालय से इंकलाबी नौजवान सभा जिला कमिटी के बैनर तले वैनी थाना कांड संख्या 382/19 के आरोपी मनोज कुमार, पूसा रोड के व्यवसायी अनिल कुमार साह पर गोली चलाने वाले अपराधियों, बिरौली चौक के दुकानदार कृष्ण कुमार झा उर्फ टुनटुन झा पर गोली चलाने वाले अपराधियों एवं फाइनेंस कंपनी के एजेंट को गोपालपुर चौक के नजदीक की गई हत्यारोपी आदि को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग को लेकर प्रतिवाद मार्च निकाला गया जो विभिन्न मार्गों से गुज़रते हुए खुदीराम बोस चौक पहुंच कर मार्च सभा में तब्दील हो गया। सभा को संबोधित इनौस जिला कमिटी सदस्य मो एजाज, दिनेश कुमार सिंह, अरशद कमाल बबलू, रामाधार महतो, कृष्ण कुमार, मो मुन्ना, मोहन कुमार सिंह, भूपन तिवारी, लक्ष्मी साह, अजय कुमार राउत, विजय कुमार साह, राकेश तिवारी, धर्मेंद्र कुमार, डॉ सुनील कुमार, समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने संबंधित किया।
   सभा को संबंधित करते हुए इनौस जिलाध्यक्ष राम कुमार ने कहा कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण ये घटनाएं घट रही हैं। यदि तमाम घटना के अभियुक्त की गिरफ्तारी तत्काल नहीं की जाती है तो इनौस द्वारा व्यवसायियों को गोलबंद कर चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा। इसकी सारी जबावदेही प्रशासन की होगी। 6 नवंबर को 11 बजे से भाकपा माले द्वारा समस्तीपुर के मालगोदाम चौक से आहूत जुलूस में भाग लेकर सफल बनाने की अपील उपस्थित लोगों से की गई। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live