राजेश कुमार वर्मा संग राजेश कुमार रोशन
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के बड़गांव तालाब के भिंडा के समीप काली मंदिर के दीवार अचानक गिर जाने के कारण दो महिलाओं की उसमे दबकर मौत हो गई । मृतक महिला की पहचान गांव के ही लीला देवी और बुच्ची देवी के रुप की गई है । जब सुबह छठ पर्व कर लौट रही थी, तो महिला काली मंदिर में पूजा करने पहुंची थी । अचानक दीवार गिर जाने के कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।घटना की जानकारी मिलते प्रशासनिक आला और ग्रामीणों ने शव नीचे से निकाला । गांव में हाहाकार मच गया है। शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने वाले लोगों की भीड़ जमा है ।