राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर नगर भवन में जिला प्रशासन के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर नगर भवन समस्तीपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी समस्तीपुर द्वारा की गई । वहीं उक्त कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, डीआरडीए मैडम, जिला परिषद अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष, उत्पाद अधीक्षक सहित जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे । मौके पर जीविका दीदी ने काफी उत्साह के साथ अपनी भागीदारी दी । सभा का शुभारंभ सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर जिला पदाधिकारी ने कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया । तत्पश्चात सभा को जिला पदाधिकारी शशांक शुुुभंकर ने संबोधित किया । उन्होंने सभा को संवोधित करते हुए क्षेेत्र के महत्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला । सभा को जिला परिषद अध्यक्ष के द्वारा भी संबोधित किया गया । तत्पश्चात ज्ञान भवन पटना में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों एवं माननीय मुख्यमंत्री के भाषण का सीधा प्रसारण किया गया उपरोक्त जानकारी जिलाधिकारी कुमार गौरव के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया गया । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा