अपराध के खबरें

भाकपा माले ने किया पंचायत शाखा का गठन



राजेश कुमार वर्मा

उजियारपुर/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । भाकपा माले उजियारपुर प्रखंड के चैता दक्षिणी पंचायत में बेला शाखा का गठन किया। आयोजित शाखा सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन करते हुए प्रखंड सचिव कॉमरेड महावीर पोद्दार ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार, संविधान में मिले देश की जनता के मौलिक अधिकारों को कुचल रही है। जनतांत्रिक अधिकारों पर जोरदार हमला किया जा रहा है। जे एन यू के छात्रों द्वारा देश में एक समान शिक्षा प्रणाली एवं फ्री शिक्षा व्यवस्था के लिए सन्घर्सो जान लेवा हमला की तीव्र निन्दा करते हुए आन्दोलनरत छात्रों के साथ एकजुटता का इजहार किया गया। उन्होंने देश की गिरती अर्थव्यवस्था और बढते भ्रष्टाचार पर आक्रोश व्यक्त किया और कहा कि किसान मजदूरों को एकजुट होकर सरकार की कारपोरेट परस्त नीतियों के विरुद्ध बेहतर समाज और राष्ट्र निर्माण के लिए सन्गठित जनसंघर्ष तेज करना होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि वेद, पुराण और मन्त्रोंच्चारण करने से डाक्टर, इन्जीनियर, वैज्ञानिक नहीं बन सकता है। देश में रोगारोन्मुखी और तकनीकी शिक्षा व्यवस्था लागू करने से देश का विकास संभव है। सम्मेलन में 15 सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया जिसके सचिव विमल कुमार दास चुने गए। सम्मेलन को पंकज कुमार सहनी ने भी सम्बोधित किया। सम्मेलन में रोहित कुमार दास, राम पुकार दास, लक्ष्मण पन्डित, कैलाश दास, प्रमेश सदा, मनोज दास, दिनेश सदा, उपेन्द्र साह,अजय कुमार दास, विनोद कुमार दास, देवन दास सहित अन्य साथियों ने सम्बोधित किया। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live