राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । रबी फसल १९-२० को राज्य स्तरीय कृषि कार्यशाला प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा । कृषि जागरूकता अभियान रबी २०१९-२९ के तहत राज्य स्तरीय कर्मशाला एवं जिला स्तरीय कर्मशाला सह प्रशिक्षण के सफल आयोजन के उपरांत दिनांक ०७ नवम्बर १९ से लेकर १७ नवम्बर १९ तक समस्तीपुर के सभी प्रखंडों मेें प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है । इस कार्यक्रम में जिला स्तरीय पदाधिकारी साधन सेवी कृषि वैज्ञानिक गठित टीम के द्वारा रवि मौसम से संबंधित फसलों पर नवीनतम तकनीक से खेती की जानकारी जल जीवन हरियाली, सूक्ष्म सिंचाई, फॉल आर्मीवर्म का नियंत्रण एवं फसल अवशेष प्रबंधन इत्यादि महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी जाएगी ।उपरोक्त जिला कृषि पदाधिकारी परियोजना निदेशक आत्मा समस्तीपुर के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया है कि समस्तीपुर,मोहद्दीनगर, मोहनपुर के क्षेत्रों में प्रशिक्षण ०७ नवम्बर के साथ बीज वितरण ०८ नवम्बर, हसनपुर, सिंघिया, शिवाजीनगर में 8 नवंबर को प्रशिक्षण व ०९ नवम्बर को बीज वितरण, सरायरंजन, पटोरी, उजियारपुर प्रखंड क्षेेत्र मेंं ११ नवम्बर को वहीं विभूतिपुर, रोषड़ा, पूूूसा क्षेेेत्र मेेंं १३ नवम्बर प्रशिक्षण व बीज वितरण १४ नवम्बर केे साथ ही ताजपुर , दलसिंहसराा, बिथान प्रखंड में १५ नवम्बर को प्रशिक्षण व १६ नवम्बर को बीज वितरण के साथ ही वारिसनगर, विधापतिनगर में जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ ही प्रखंड साधन सेवी के साथ कृषि वैज्ञानिकों द्वारा १६ नवम्बर को प्रशिक्षण और १७ नवम्बर को बीज वितरण किया जाएगा । वहीं गठित टीम द्वारा रबी मौसम से संबंधित फसलों पर नवीनतम तकनीकी से खेेती की जानकारी दी जाऐगी ।