राजेश कुमार वर्मा
वारिसनगर/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्ययाल )। वारिसनगर प्रखंड क्षेत्र के कुसैया एवं सारी पंचायत में नाबार्ड संपोषित किसान क्लब के सदस्यों के किसान क्लब का विशेषज्ञ से भेंट कार्यक्रम का उद्घाटन डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पुसा के वैज्ञानिक डाॅ. डी. के. राय एवं नाबार्ड के डीडीएम जयंत विष्णु ने संयुक्त रूप से किया। वैज्ञानिक डाॅ. राय ने किसानों को रवि फसल के महत्व पर चर्चा करते हुए कम जगह में उत्पादन बढ़ाने, शून्य जोताई, नीम कोटिंग करने, खेतों में खरपतवार नष्ट करने, गेहुँ के उन्नत प्रभेद एचडी 2967 एवं अंतरवर्ती खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दिये। डीडीएम श्री विष्णु ने किसानों को कम व्यय कर आमदनी दोगुना करने का गुर बताये। मौके पर इंडियन बैंक, कुसैया के शाखा प्रबंधक तरूण कुमार, औसेफा के निदेशक देव कुमार, माँ धनमा ज्योति जागृति सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुरेश कुमार, महेश कुमार, डाॅ. रत्नेश्वर पोद्दार, कृष्णा देवी, जटाधारी राय, शंकर राय आदि थे।