संवाद
समस्तीपुर के वारिसनगर मथुरापुर घाट पर दो चाय दुकानदारों में जमकर में नोकझोंक हुई । इसमें एक चाय दुकान ने दूसरे की आंख में मिर्ची की गुंडी झोंक दिया। इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पीड़ित परिवार ने बताया कि रविवार की रात 10 बजे के करीब विनोद पोद्दार की पत्नी अपनी चाय की दुकान बंद कर रही थीं। इस दौरान उसके बर्तन में रखा पानी बगल की चाय दुकान स्थित काउंटर पर गिर गया। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। इसी दौरान आरोपित ने विनोद पोद्दार की आंख में मिर्ची की गुंडी झोंक दी। स्वजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां से दरभंगा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।