अपराध के खबरें

देश-दुनिया में गणित के फॉर्मूले का लोहा मनवाने वाले महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह के निधन से फैली देश भर में शोक की लहर

 राजेश कुमार वर्मा



समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । देश-दुनिया में गणित के फॉर्मूले का लोहा मनवाने वाले महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह के निधन से देश भर में शोक की लहर है। राजद के राष्ट्रीय कार्यकरणी के सदस्य व समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन , नगर परिषद् के सभापति तारकेश्वरनाथ गुप्ता , शिक्षाविद प्रोफेसर राजेन्द्र भगत , प्रांतीय नेता ललन यादव , जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , राजद उपाध्यक्ष मोo अरमान सदरी, राजद अति पिo प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विपीन सहनी, सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष विष्णु राय, व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविन्द राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव , जिला राजद महासचिव रामकुमार राय, मुखिया राजीव राय, पूर्व जिला पार्षद प्रभु नारायण राय, पूर्व मुखिया कमलकांत राय, राजद नेता हरेन्द्र कुमार , रविन्द्र कुमार रवि , पैक्स अध्यक्ष नागमणि , राजीव सर्राफ, अभिषेक यादव , पूर्व मुखिया वृजनंदन राय, पंचायत समिति सदस्य सुरेश राय, अरुण कुशवाहा , पैक्स अध्यक्ष अशोक साह, राजद नेता राकेश यादव , पिंकी राय, पूनम देवी , रामकलेवर ठाकुर , रोशन यादव , दीपक यादव , अजीत यादव , विजय कुशवाहा , ज्ञानी झा , आलोक राज, उमेश राम, विमल पासवान , मनोज कुमार राय, प्रमोद कुमार पप्पु, विधा भूषण यादव , जयलाल राय, सुनील कुमार शोले , संजय राय, मनोज पटेल , ज्योतिष महतो , मोo बशीर अहमद , मोo आसिफ एकबाल, विजय यादव आदि ने गहरा दुःख व्यक्त किया है l
गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह के निधन पर अपने शोक सन्देश में विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि वह एक महान गणितज्ञ और अद्भुत व्यक्ति थे जिनके कार्य और विरासत आने वाले लंबे समय तक जीवित रहेंगे। उनकी बुद्धिमता के साथ उनके साहस और दृढ़-प्रतिज्ञा ने पूरी दुनिया में लोगों को प्रेरित किया । विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें ‘‘शानदार और असाधारण मस्तिष्क’’ वाला व्यक्ति करार दिया और कहा कि उनके निधन के बाद भी उनकी ज्ञान की विरासत को भुलाया नहीं जा सकेगा। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live