राजेश कुमार वर्मा संग संजय कुमार
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । गुरुवार रात्रि रेलवे अधिकारी क्लब में हर्ष फायरिंग के दौरान हुई घटना में मृत विजय कुमार (24 वर्ष) बरौनी के शोकहारा गाँव का निवासी था। उसकी शादी दो वर्ष पहले ही हुई थी, जिससे उसे आठ महीने का एक पुत्र है। मृतक का पिता नारायण ठाकुर एक सैलून में हजामत का काम करता है। घर की आर्थिक हालत बेहद ही खराब है, खुद विजय भी एक सहायक के रूप में विडियोग्राफी का काम करता था, जिससे उसे लगन के समय काम करने पर 500 से 1000 रुपए की आमदनी हो जाया करती थी। दूल्हे के पिता अशोक झा की रिश्तेदारी बरौनी में है, उस नाते उनके यहाँ जो भी पारिवारिक कार्यक्रम होता था, वीडियो और फोटोग्राफी का काम बरौनी से ही होता था।