राजेश कुमार वर्मा संग दीपक कुमार शर्मा
मोरवा/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । मोरवा प्रखंड के ग्राम पंचायत राज हरपुर भिंडी के राजस्व ग्राम वैना में किसान चौपाल का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता मुखिया सुरेंद्र राय के द्वारा किया गया । उक्त किसान चौपाल में सहायक तकनीकी प्रबंधक रविन्द्र कुमार, किसान सलाहकार विनोद कुमार राय, सच्चिदानंद सहनी, किसान मंगल सिंह, शिव चंद्र सिंह, बिन्देश्वर राय, अकलू सिंह चंदेश्वर राम, नथुनी पासवान, महेश्वर राय, रामनरेश पंडित राजेश राय आदि सैकड़ों किसान उपस्थित थे । आईटीसी जन निर्माण केंद्र से आये हुए हिमांशु रंजन के द्वारा जीरो टिलेज से गेहू की उन्नत खेती के बारे में बताया गया । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा