राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिंदी न्यूज़ कार्यालय ) समस्त्तीपुर के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर द्वारा शाहपुर पटोरी के भ्रमण में पटोरी अनुमंडल कार्यालय में मुख्यमंत्री नल जल योजना, गली नाली योजना, मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के साथ ही सभी प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की समीक्षात्मक बैठक की गई । इस समीक्षात्मक बैठक में जिला पदाधिकारी के साथ जिला परिवहन पदाधिकारी समस्तीपुर, अनुमंडल पदाधिकारी पटोरी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग समस्तीपुर, सहित जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समस्तीपुर के साथ ही पटोरी अनुमंडल के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे । उक्त बैठक में सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी समस्तीपुर द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण गली नाली निश्चय योजना की समीक्षा की गई । उपरांत जिला पदाधिकारी ने सभी चिन्हित वार्डों में कार्य समाप्त कर एमबी बुक करने का प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया । तत्पश्चात जिला पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री नल जल योजना की समीक्षा की । जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को पंचायत सचिव के साथ समन्वय स्थापित कर मिशन मोड में योजना को क्रियान्वित करने का निर्देश दिया । समीक्षात्मक बैठक में जिला पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की समीक्षा की । योजना में पदाधिकारियों के द्वारा उदासीनता बरतने को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को विकास मित्र एवं मुखिया के साथ समन्वय स्थापित कर सरकार की दूरगामी योजना का लाभ सभी लाभार्थियों तक पहुंचाने का निर्देश दिया । उक्त योजना में आवेदन देने की तिथि में विस्तार किया गया है । नई विस्तारित तिथि 18 नवंबर 19 है । उक्त समीक्षात्मक बैठक की अंतिम कड़ी में जिला पदाधिकारी ने पटोरी अनुमंडल में चल रहे सभी प्रकार के सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की समीक्षा की । जिसमें कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना, मुख्यमंत्री परिवारिक लाभ योजना, राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक पेंशन योजना, बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना, निशक्त विवाह प्रोत्साहन एवं अंतर्जातीय विवाह अनुदान योजना इत्यादि योजना शामिल थे। जिला पदाधिकारी ने संपूर्ण योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत लाभार्थियों को मिले इसको लेकर पदाधिकारियों को निर्देश दिया ।उपरोक्त जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुमार गौरव के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पत्रकारों को दिया गया है