राजेश कुमार वर्मा
पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । आज राज्य आयुक्त निशक्ततता ( दिव्यांगजन ) बिहार के तत्वावधान में राज्य स्तरीय दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में बिहार के 19 जिलों से आये दिव्यांग जनप्रतिनिधिगण ने हिस्सा लिया। आगामी 30 नवंबर 2019 को भी बाकी 19 जिलों के दिव्यांगजन प्रतिनिधि अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। आज के इस राज्यस्तरीय प्रशिक्षण में पंचायत, प्रखंड व जिला स्तर से चयनित दिव्यांगजन प्रतिनिधि ने टोले-मुहल्ले, गाँव-कस्बे ,प्रखंड, अनुमंडल व मंडल तक सभी तरह के दिव्यांग लोगों की पहचान व उनके हक-हकूक को जाना।ट्रेनिंग के माध्यम से सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को वृहत पैमाने पर सभी लोगों ने सीखा व अपने-अपने क्षेत्रों में लागू कराने के लिए भी प्रतिबद्धता जाहिर की।दो दिवसीय कार्यशाला के आगाज के साथ ही सभी दिव्यांगजन प्रतिनिधि को उनके क्षमता संवर्धन के साथ प्रमाणपत्र भी दिया गया।आज के इस कार्यशाला में राज्य आयुक्त निशक्ततता (दिव्यांगजन) बिहार, डॉ॰ शिवाजी कुमार,डॉ॰ विनोद भांन्ति,कृत्रिम अंग विशेषज्ञ, डॉ॰ राजीव गंगौल,बिहार राज्य फेडरेशन ऑफ़ अभिभावक एसोसिएशन, डॉ॰ अश्विनी कुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ॰ मनोज कुमार, नैदानिक मनोवैज्ञानिक पटना,श्री संदीप कुमार, खेल निदेशक(दिव्यांगजन) बिहार, मुख्य वक्ता थे।कार्यक्रम में डॉ॰ शंभू कुमार रजक,अपर आयुक्त निशक्ततता (दिव्यांगजन) बिहार द्वारा सभी आगंतुकों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया ।ट्रेनिंग में 100 से अधिक दिव्यांगजन प्रतिनिधि द्वारा अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा