राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।छात्रनेता रविश कुमार पर कातिलाना हमला करने वाला असमाजिक तत्व को गिरफ्तारी के सबाल पर एसएफआई ने निकाला आक्रोश मार्च ।
भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई समस्तीपुर काॅलेज इकाई समस्तीपुर द्वारा जिला उपाध्यक्ष रविश कुमार के ऊपर दिनांक 18नवम्बर को समस्तीपुर काॅलेज समस्तीपुर में कातिलाना हमलावरों के गिरफ्तारी के सवाल पर एसएफआई जिला कार्यालय स्टेशन रोड से छात्रों का प्रतिरोध मार्च इंकलाब जिन्दाबाद,समस्तीपुर काॅलेज समस्तीपुर में छात्रनेता रविश कुमार पर कातिलाना हमला क्यों?पुलिस प्रशासन जबाब दो,काॅलेज कैंपस में गुण्डागर्दी पर रोक लगाओ,छात्र एकता जिन्दाबाद आदि नारें लगाते हुए;विभिन्न मार्गों से होते हुए कर्पूरी स्मारक पहुॅचा जहाॅ एक सभा हुई।
सभा की अध्यक्षता जिला कमिटी सदस्य रणधीर कुमार"गुंजन" ने किया।सभा को एसएफआई जिलामंत्री संतोष कुमार "सेन्टू",जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार,रविश कुमार,बिपीन कुमार,संतोष कुमार महात्मा,रौशन कुमार,राकेश कुमार,रविन्द्र कुमार,एसएफआई के पूर्व जिलामंत्री संजय कुमार,रघुनाथ राय,पूर्व जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार,डीवाईएफएई के जिलामंत्री महेश कुमार,सत्यनारायण सिंह आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि आज शैक्षणिक कैंपस के अंदर असमाजिक तत्वोथ का गुण्डागर्दी व्याप्त है।जिससे काॅलेज कैंपस सुरक्षित नहीं है।दूसरे तरफ पुलिस प्रशासन के निष्क्रियता के चलते अपराधियों का मनोबल आज बढ़ा हुआ है।नेताओं ने कहा कि यदि छात्रनेता रविश कुमार कः हमलावरों की गिरफ्तारी यदि समय से नहीं होती है तो एसएफआई जनतांत्रिक तरीके से थाना का घेराव करने के लिए बाध्य होगी,जिसकी सारी जबाबदेही पुलिस प्रशासन की होगी। उपरोक्त जानकारी संतोष कुमार सिन्टु,जिलामंत्री एसएफआई समस्तीपुर ने पत्रकारों को दिया ।