राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
बिहार में अपराधी बेखौफ हैं। समस्तीपुर के फैमिली कोर्ट में अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। फायरिंग राजद के जिला उपाध्यक्ष पर की गई थी, जो पेशी के लिए कोर्ट आए थे। अपराधियों के इस हमले से सनसनी फैल गई है और कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।
कोर्ट में पेशी के लिए जा रहे जिला उपाध्यक्ष पर बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। वो तो बाल-बाल बच गए, लेकिन उनका आदेशपाल घायल हो गया। उसकी पहचान प्रभु प्रकाश टोपो के रूप में हुई है। सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि कुछ अपराधी अशोक यादव को मारने की साजिश रच बाइक से पहुंचे थे।
अपराधियों ने जैसे ही अशोक यादव को देखा, गोलियां चलानी शुरू कर दीं। लेकिन, वह बच गया। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन कोर्ट परिसर पहुंचे औऱ मामले की जानकारी ली। आगे की तहकीकात पुलिस द्वारा किया जा रहा है। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा