राजेश कुमार वर्मा संग विधि संवाददाता रविशंकर चौधरी
दरभंगा/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । जिला विधिक सेवा प्राधिकार समस्तीपुर की अध्यक्षता में ऑब्सेरबेसन होम कॉमिटी द्वारा बाल गृह दरभंगा एवं मंडल कारा समस्तीपुर का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान सचिव डी.एल.एस राजीव रंजन सहाय ने दिशा निर्देश दिया । जिसमें बाल गृह के अधीक्षक शशिकांत सिंह को साफ़ सफाई बाल बंदी के शिक्षा एवं संतुलित आहार पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया साथ ही मंडल कारा समस्तीपुर के अधीक्षक को भी साफ़ सफाई एवं संतुलित आहार उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया ।