अपराध के खबरें

शशि कृष्णा महाविद्यालय रोसड़ा में शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर ने किया अनिश्चित कालीन का धरना प्रदर्शन


राजेश कुमार वर्मा

रोषड़ा/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर जिला रोसड़ा के शशि कृष्णा महाविद्यालय कॉलेज थतिया में अनिश्चितकालीन हड़ताल 24 -10 -2019 से महाविद्यालय में कार्य करने वाले कर्मियों को विगत 3 महीनों से प्रारंभिक वेतन बोनस दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ, जैसे महापर्व में भी राशि का भुगतान नहीं हुआ आज अनिश्चितकालीन हड़ताल शनिवार सातवें दिन जारी है मौके पर उपस्थित हड़ताल कर्मियों के नेतृत्व करते हुए श्री महेश कुमार सिंह प्रधान लिपिन ने कहा कि हम लोग हड़ताल के अवधि में न ही
मिथिला विश्वविद्यालय प्रशासन न ही तदर्थ समिति के सदस्य अभी तक सुन तक नहीं की है इससे सब हड़ताल कर्मी आक्रोशित है और महाविद्यालय का सभी कार्य बंधित है अतः हम लोगों की सभी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हड़ताल जारी रहेगा हड़ताली कर्मी में उपस्थित प्रो०महेश कुमार सिंह ,सुरेश कुमार, प्रो०सुमन कुमार, संतोष कुमार ,महेश पासवान,दिलीप साह, दिनेश कुमार ,राम प्रकाश यादव, प्रो० मनोज कुमार रंजन , नरेश प्रसाद निराला, चंदन शर्मा , मुकेश कुमार सिंह , बिरजू कुमार पासवान ,रंजीत पासवान , तेतरी देवी ,पंकेश कुमार,प्रो० प्रमोद कुमार सिंह आदि मौजूद शिक्षकों थे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live