राजेश कुमार वर्मा संग भोला सहनी
रोषड़ा/समस्त्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर जिले के रोसड़ा शहर के मत्स्यजीवी सहयोग समिति के अध्यक्ष पांचू सहनी ने समस्तीपुर डीएम को आवेदन भेजा था उसका जबाब नही आने के कारण इसी मामले में आज डाक द्वारा फिर से आवेदन दिया जिसमें दिए हुए आवेदन को सूचना के अधिकार के तहत मांग किया है। आपको बताते चले कि पांचू सहनी ने बीते 13-11-2019 को डीएम को आवेदन डाक द्वारा भेजा था। पांचू साहनी का मांग सिर्फ 11 तालाब को समिति के सदस्यों के साथ बंदोबस्ती दिलाना चाहता है।उन्होंने कई बार आवेदन पदाधिकारी को दिया है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही किया गया हैं।आपको बता दें कि पांचू सहनी ने कई बार आवेदन में आत्मदाह का घोषणा भी किया था। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा