अपराध के खबरें

रेलकर्मी जयप्रकाश पाठक को दिल्ली में भारतीय खेल पुरस्कार मिलने पर मंडल रेल प्रबंधक ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित



राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । भारतीय संविधान क्लब, रफी मार्ग,नई दिल्ली में स्पोर्ट रेवोल्यूशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स,भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा रेलकर्मी जयप्रकाश पाठक को भारतीय खेल पुरस्कार 2019 से नवाजा गया । इस उपलक्ष्य में पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर मंडल के रेल प्रबंधक अशोक महेश्वरी ने श्री पाठक को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह बड़े ही हर्ष की बात है की समस्तीपुर मंडल के रेल कर्मचारी को नेशनल अवार्ड प्राप्त हुआ है । श्री पाठक ने नृत्य के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है और अपने कला की वजह से हमेशा समस्तीपुर मंडल को गौरवान्वित महसूस कराया है । श्री पाठक को भारतीय ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष श्री कुलदीप वत्स ने मोमेंटो, अशोक स्तंभ चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अतिविशिष्ट मुख्य अतिथि के रूप में भारत गौरव संदेश यादव, (महासचिव, भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन), अतिविशिष्ट अतिथि श्री वीरेन्द्र सिंह, (अर्जुन अवार्डी),सुश्री पायल एस. यादव, (सदस्य, दूरसंचार मंत्रालय, भारत सरकार), विशिष्ट अतिथि श्री अशोक ध्यान चन्द्र, (अर्जुन अवार्डी), सुश्री खुशबीर कौर, (अर्जुन अवार्डी एवं डी. एस. पी. अमृतसर), सुश्री पूजा के. मिश्रा, (राष्ट्रीय मंत्री एवं मीडिया प्रभारी, बीजेपी महिला मोर्चा), एवं श्री सुनील सिंह, (अंतरराष्ट्रीय योग गुरु) आदि गण्यमान्य लोग थे। समारोह की अध्यक्षता भारत गौरव सुशील कुमार ने किया। समारोह में भारतीय खेल जगत के अनेक नामचीन व्यक्ति भी उपस्थित थे। जिसमें डॉ. दिनेश सुभाष सबनिश, (भूतपूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी), श्री दीपक अग्रवाल, (कोर्डिनेटर दिल्ली ओलंपिक संघ), श्री विशाल जाधव,(महासचिव भारतीय खेल पुरस्कार चयन समिति) महत्तवपूर्ण थे। बिहार राज्य से इस साल ये पुरस्कार श्री पाठक को कला के क्षेत्र में इनके विशिष्ट योगदान के लिए मिला है। बता दें कि राष्ट्रीय खेल पुरस्कार में कला क्षेत्र को इसी साल से शामिल किया गया है। श्री पाठक दरभंगा जिला के अंतर्गत माधोपट्टी ग्राम निवासी श्री विनोद नारायण पाठक के छोटे पुत्र हैं और वर्ष 2011 में गोरखपुर में भारतीय रेल में नौकरी पाप्त की। वर्ष 2017 में श्री पाठक का स्थानांतरण गोरखपुर मुख्यालय से समस्तीपुर मंडल के कार्मिक विभाग में कर दिया गया। इन्होंने कई सरकारी और गैर सरकारी कार्यक्रमों में भी अपनी प्रस्तुति देकर कई क्षेत्रीय तथा राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार प्राप्त करते रहे हैं। श्री पाठक के इस पुरस्कार से कला जगत और रेलवे कर्मचारियों के बीच में खुशी का लहर है। समस्तीपुर शहर के कलाप्रेमी और रेलवे से संबंधित लोग व कर्मचारियों ने बधाइ दिया। उपरोक्त जानकारी आशुतोष शरण ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पत्रकारों को दिया है । स

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live