राजेश कुमार वर्मा
कल्याणपुर/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । युवा कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं कि बैठक कल्याणपुर मे युवा कॉंग्रेस के जिला अध्यक्ष एखलाकुर रहमान सिद्दीकी की अध्यक्षता मे हुई! इसमे युवा कॉंग्रेस के संगठन के मजबूती के लिए संगठन का विस्तार किया गया!इसके तहत युवा कॉंग्रेस के कल्याणपुर विधान सभा उपाध्यक्ष नितेश कुमार,एवं विधनसभा महासचिव प्रीती कुमारी को मनोनीत किया गया! बैठक मे जिला अध्यक्ष ने कहा की एक सप्ताह के अंदर कल्याणपुर विधनसभा के सभी पंचायतों मे युवा कॉंग्रेस का गठन किया जाएगा! साथ ही अगले माह जन समसियओ और प्रखंड वा अंचल मे व्याप्त भ्रष्टाचार और बढ़ते अपराध को लेकर अन्दोलन किया जाएगा!मौके पर एन एस यू आई जिला अध्यक्ष अभिनव कुमार,भविष्य कुमार,विवेक कुमार,मनीष कुमार,अंकित कुमार,आदि उपस्तिथ थे ।मौके पर छात्र कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अभिनव कुमार एवं उपाध्यक्ष विवेक कुमार , सचिव -भविष्य कुमार, प्रकाश कुमार, मनीष कुमार, अंकित कुमार, राहुल कुमार रोहित कुमार इत्यादि उपस्थित थे । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा