राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्त्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्रान्तर्गत
करीब ११.४० बजे के आसपास क्षेत्र के फतेहपुरबाला मिडिल स्कूल चौक के समीप गोलीकांड में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिली है। बताया जाता है कि अपराधियों द्वारा किऐ गए अंधाधुंध फायरिंग में
स्थानीय प्रभु सिंह उर्फ फतुरी सिंह को गोली लगने की चर्चा है । स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मार दी और मौकाए वारदात स्थल से हुआ फरार। गोलीबारी में हुए घायल को समस्त्तीपुर स्थित डॉ० रतिरंजन झा के निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। जहां घायल जीवन और मौत से जूझ रहा है । स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच घटना के संदर्भ में छानबीन शुरू कर दिया है। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा