अपराध के खबरें

डिप्टी पोस्ट मास्टर रामेश्वर राय व गंगेश रजक की सेवा निवृति के अवसर पर प्रधान डाकघर के कर्मचारियों ने 'सम्मान सह विदाई समारोह' का आयोजन किया


राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 30 नवम्बर 19 ) । डिप्टी पोस्ट मास्टर रामेश्वर राय व गंगेश रजक की सेवा निवृति के अवसर पर प्रधान डाकघर के कर्मचारियों ने 'सम्मान सह विदाई समारोह' का आयोजन किया । जानकारी के अनुसार आज समस्तीपुर प्रधान डाकघर में डाककर्मियों के द्वारा डिप्टी पोस्ट मास्टर रामेश्वर राय व गंगेश रजक को उनकी सेवा निवृति के अवसर पर 'सम्मान सह विदाई समारोह' का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता कार्यवाहक डाकपाल श्री कृष्णा मोहन राय तथा संचालन जनसम्पर्क निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह ने किया।डाककर्मियों ने श्री राय तथा श्री रजक के व्यक्तित्व व कृतित्व की विस्तृत चर्चा की।वक्ताओं ने अपने अभिभाषण में दोनों डाककर्मियों के छुए अनछुए -पहलूओं के संस्मरण साझा करते हुए उन्हें विभाग व सेवा के प्रति समर्पित कर्तव्यनिष्ठ डाक कर्मी के रूप में परिभाषित किया तथा उनकी कार्य सेवा प्रणाली से समस्त डाककर्मियों को प्रेरणा लेने की आवश्यकता जताई।जनसम्पर्क निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जहां एक ओर रामेश्वर बाबू ग्राहकों की सेवा तथा डाककर्मियों को इन सेवा में आने वाली समस्याओं के निष्पादन के लिए सदैव तत्पर रहते रहते थें तो दूसरी ओर गंगेश बाबू कार्यवाहक डाकपाल के रूप में अपने सेवाकाल में डाककर्मियों की विभागीय सुविधा के प्रति सक्रिय तथा जागरूक रहकर प्रधान डाकघर को उपलब्धि के मुकाम तक पहुंचाने का अविस्मरणीय कार्य किया है।कार्यक्रम को सर्व श्री पूर्व डाकपाल राम जपन सिंह,चन्देश्वर कुँवर,सत्येन्द्र कुमार सिंह,संजीव कुमार झा,किरण ठाकुर,पिन्टू कुमार ,विनोद कुमार,संजीव झा,राजीव कुमार,जगदीश चौपाल,अर्चना,रवि शंकर, कार्तिक कुमार आदि ने संबोधित किया तथा सभी ने दोनों कर्मियों के सफल दीर्घायू जीवन की मंगल कामना की। कार्यक्रम के अंत में सेवा निवृत्त हो रहे दोनों कर्मियों ने कार्यक्रम में उपस्थित तमाम लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live