राजेश कुमार वर्मा संग दीपक शर्मा
मोरवा/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्त्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड के अमृतपुर चौर में 11000 वोल्ट के बिजली तार से सटकर नीलगाय की मौत हो गई।स्थानीय लोगों के अनुसार अमृतपुर चौर में बिजली विभाग की उदासीनता व लापरवाही के कारण 11 हजार वोल्ट का बिजली तार जमीन से मात्र 5 फीट की दूरी से विगत तीन माह से लटका हुआ है।शनिवार की अहले सुबह उक्त चौर में रामानंद ठाकुर के खेत में 11 हजार वोल्ट के तार से नीलगाय के सट जाने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सुबह ग्रामीणों ने देखा और विभाग के अधिकारियों को जानकारी देकर अविलंब हाई वोल्टेज तार को दुरुस्त करने की मांग किया है। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा