राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव पर फिर पी एल भी पे मनमानी करने की बात सामने आई हैं।
बताया जाता है की अपनी मनमानी से किसी को भी कहीं ड्युटी पर लगा देते है । रोस्टर के हिसाब से 05/11/19 से 19/11/19 तक विधि महाविद्यालय में ड्यूटी है । पीएलभी शेखर कुमार की जिसके जगह पे दलसिंहसराय की महिला पी एल भी को ड्यूटी दिया गया है ।
पूछे जाने पे उनका कहना है कि अनुमंडल में काम नही है इस लिए तुम्हारी जगह पे इसको ड्यूटी दिए है ।
और तो और collectoriate में तैनात पी एल भी 3 बज के 45 मिनट पे अपने घर चली जाती है । जैसा कि विश्वस्त सूत्रों ने बताया है।