अपराध के खबरें

हरपुर बरहेता पैक्स चुनाव में बुथ निर्धारण करने में अनियमितता बरतने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप


 राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिंदी न्यूज़ कार्यालय ) । पैक्स चुनाव में बुथ निर्धारण करने में अनियमितता बरतने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है । बताया जाता है कि हरपुर बरहेता के निवासी राजीव कुमार झा, दिलीप कुमार शर्मा, राम कुमार, राजू साहनी, रजनीश कुमार राम इत्यादि ने जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी समस्तीपुर के साथ ही बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार पटना सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सरायरंजन को एक पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि आगामी पैक्स चुनाव में हरपुर बरहेता पंचायत अंतर्गत बुथ का निर्धारण नियमानुसार नहीं करते हुए निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष रामानंद झा के दरवाजे पर नवनिर्मित पैक्स गोदाम पर कर दिया गया है । जबकि यह गोदाम निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष के घर से ५० मीटर की दुरी पर भी नहीं हैं । जिससे यह स्पष्ट होता है कि आगामी चुनाव में मतदान की निष्पक्षता प्रभावित होने की प्रवल संभावना हैं । उनलोगों ने यह भी कहा है कि सहकारिता विभाग के नियमानुसार जहां तक हमलोगों को जानकारी हैं कि निर्वतमान पैक्स अध्यक्ष और पूर्व पैक्स अध्यक्ष के घर से बुथों की न्युनतम दुरी कम से कम ३०० मीटर की दूरी पर होनी चाहिये। जबकि हरपुर बरहेता गोदाम निर्वतमान पैक्स अध्यक्ष के घर से बामुश्किल ५० मीटर की दुरी पर भी नहीं हैं । जो की नियमानुसार सरासर गलत है। वर्तमान परिपेक्ष्य में यहां के सभी पैक्स मतदाताओं ने पत्र के माध्यम से अनुरोध करते हुए कहा है कि आगामी पैक्स चुनाव में निष्पक्षता बनाए रखने हेतू नवनिर्मित पैक्स गोदाम पर से बुथ को हटाकर हरिलोचनपुर गांव में स्थित एन० एच० १०३ के किनारे राजकीय मध्य विधालय तिसवारा कर दिया जाऐ ताकि सभी मतदाताओं एंव अन्य संभावित उम्मीदवार भी निष्पक्ष और स्वतंत्र होकर बिना सहमें मतदान में भाग ले सकें । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live