I
राजेश कुमार वर्मा संग मो० सेराज
ताजपुर/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत गली नाली पक्की करण आबादी से दूर नाला निर्माण कराकर वार्ड सदस्य मुखिया जे ई द्वारा ग्राम पंचायत शाहपुर बघौनी पैसों की लूट बजारी चल रही है इनको देखने वाला कोई नहीं है। बताया जाता है कि शाहपुर बघौनी में वार्ड 5 नंबर वार्ड 6 नंबर रोशनारा जाफरी के पुत्र इकबाल जाफरी द्वारा गंडक का सबसे खराब बालू और सबसे खराब क्वालिटी का ईटा नाला बनाने लगाया जा रहा है वार्ड नंबर 5 के सदस्य रामदयाल पासवान वार्ड नंबर 6 के मोहम्मद जावेद वार्ड नंबर 1 की रंजना देवी इन सभी ने मुखिया पुत्र को कमीशन पर काम दे दिया जो कि अब मुखिया के पुत्र इकबाल जाफरी के हाथों में काम जैसे ही आया वैसे की जैसे-तैसे काम करवा दिया जाए कौन देखने कुछ ग्रामीणों का कहना है जैसे कि मोहम्मद रिजवान मोहम्मद आसिफ मोहम्मद इरशाद इन लोगों का कहना है वार्ड नंबर 5 में जो काम हुआ है पूसा पथ के किनारे हैं इस नाले से कभी भी पानी का निकासी का सवाल ही नहीं है कार्य में भारी अनियमितता बरती गई है एकदम खराब बालू गंडक का बालों सबसे खराब इंट 20:1 का मसाला दिया गया है जिसमें सरकार का 10 से 15 लाख रुपया गवन किया गया ।वार्ड नंबर 6 में ताजपुर पूसा पथ है जहां नाला बनाया जा रहा है रोड से पूरब एक खेत बाद चौड़ा है निकासी के लिए पर्याप्त जगह है फिर भी 20 से 25 लाख रुपया खर्च किया गया वार्ड नंबर 1 में बीच रोड गया है उत्तर तरफ टोला है दक्षिण मैं चोङ है टोला का पानी का निकासी चोङ में ही होता है । पीच रोड गया हुआ है पर उत्तर तरफ टोला है आवश्यकता नहीं थी सात निश्चय योजना के गली नाली पक्की करनी योजना के मापदंड के अनुसार अभी तक मुखिया या मुखिया पुत्र द्वारा जो भी कार्य कराया गया है उसका कोई भी बोर्ड नहीं लगा है जिसकी सही जानकारी ग्रामीणों को मिले कि यह योजना राज्य सरकार द्वारा है या प्रधानमंत्री द्वारा वंचित रखा गया है ताकि पैसे का बंदरबांट किया जा सके ताजपुर प्रखंड मैं 11 साल से यही जय भारती बने हुए हैं ताकि जो भी मुखिया आवे उनको सरकार का पैसा कैसे गवन करना है उनके द्वारा बताया जाता है एवं स्टीमेट बनाया जाता है कि किस तरीके से सरकार का पैसा गमन किया जाए इन्हीं के द्वारा कार्य का सत्यापन भी किया जाता है सड़क किनारे खडढ़ रहने से कोई दुर्घटना हो सकती है मुखिया पुत्र इसाक जाफरी द्वारा सेंट्रल बैंक चलाया जाता है मोहम्मदपुर कुंवारी के नाम पर मौजूद है जो इस वक्त बघौनी में चल रहा है । इंदिरा आवास निकासी यहीं पर किया जाता है ओर ₹25000 काट लिया जाता है मुखिया पुत्र द्वारा ग्रामीणों में आक्रोश है सरकार के पैसों को खूब लूटा जा रहा है गरीबों का खून चूसा जा रहा है जिसकी सूचना ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी जिला समस्तीपुर में दे दिया है कोई कार्रवाई नहीं हुई और ना ही जांच पड़ताल हुआ है जिला पदाधिकारी महोदय को भी दिया गया है पदाधिकारी के तरफ से कोई जांच-पड़ताल नहीं हुई है ग्रामीणों में बहुत ज्यादा गुस्सा बना हुआ है । जो कभी भीी फुट सकता हैं । समस्त्तीपुर सेे राजेश कुमार वर्मा