घायलों का सरकारी स्तर पर हो ईलाज- सुरेंद्र
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 03 नवंबर 2019 ) । जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र के बड़गांव में छठ पूजा के दौरान काली मंदिर का एक हिस्सा गिरने से छठव्रती समेत करीब 3 लोगों की मौत एवं दर्जनभर से अधिक घायल हो जाने की मामले पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए घटना की उच्च स्तरीय जांच,घायलों का सरकारी स्तर पर ईलाज, मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रूपये मुआवजा देने की मांग भाकपा माले स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने जिलाधिकारी से की है।