अपराध के खबरें

जैविक खेती के बारे में किसानों के बीच किया प्रसार



राजेश कुमार वर्मा

समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । जिले के सरायरंजन प्रखंडवासियों के बीच जैविक खेती के बारे में बखरी पंचायत के विभिन्न गांव में जदयू पंचायत अध्यक्ष रमेश बैठा एवं नवभारत फर्टिलाइजर कंपनी के पदाधिकारी अर्जुन शर्मा व राजीव कुमार ने विभिन्न गांव में बसवा उदयपुर के किसानों को जैविक खेती के बारे में विस्तार से बताया गया कि जैविक खाद देने से भूमि को उर्वरा शक्ति को बढ़ाता है वहीं जल भंडारण होता है । सूक्ष्म तत्वों की उपलब्धता बढ़ता है । जमीन की कठोरपन को कम करता है । प्राकृतिक होने के कारण भूमि के लिए कोई हानि नहीं है । पौधों को जीवंन करता है । रसायनिक खाद के अंधाधुंध प्रयोग करने से जमीन की उर्वरा शक्ति का ह्रास होता है । वहीं पौधों का विकास रुक जाता है और उत्पादन में कमी आ जाती है । इसलिए जैविक खाद अधिक प्रयोग करने से जमीन स्वस्थ एवं सुंदर बना रहता है इसमें लिखित किसान रामविलास पासवान लालू पासवान इत्यादि मौजूद थे । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live