राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिंदी न्यूज़ कार्यालय ) ।चोरी के दो मोटरसाइकिल के साथ चार वाहन लुटेरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अंतर जिला वाहन लुटेरा गिरोह का हुआ उद्भेदन । समस्तीपुर जिला के साथ ही दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के अंतर जिला में वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक संगठित गिरोह का उद्भेदन पुलिस ने करते हुऐ चार अपराधी को गिरफ्तार को हिरासत में लेते हुऐ जेल भेज दिया है । दलसिंहसराय थाना परिसर में डीएसपी कुंदन कुमार द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित कर पत्रकारों को बताया गया कि थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल व वाहन चोरी की बढ़ रही घटना को लेकर एक विशेष टीम गठित कर जगह-जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था । वाहन चेकिंग के दरमियान पुलिस को विभूतिपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव के वार्ड नंबर 8 निवासी मोहम्मद राजू के पुत्र मोहम्मद मेराज को मालपुर गांव से बसढ़िया गांव से चोरी की गई अपाचे मोटरसाइकिल बी आर 31 जे 8538 के साथ गिरफ्तार किया है । आगे पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि मोहम्मद मेराज के स्वीकारोक्ति बयान पर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ 28 पगरा पुल के पास मुसरीघरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसीमा गांव के वार्ड नंबर 12 निवासी सीताराम दास के पुत्र अर्जुन दास के साथ ही महेंद्र महतो के पुत्र अशोक महतो को थाने क्षेत्र के बुलाकीपुर से चोरी की गई प्लैटिना मोटरसाइकिल बी आर 33 टी 0885 के साथ गिरफ्तार किया गया । उन्होंने बताया कि मोहम्मद मेराज का कई कांडों में अपराधिक इतिहास है । वहीं अर्जुन दास ,अशोक महतो का अंतर जिला संगठित गिरोह है जो वाहनों की चोरी कर खरीद बिक्री का काम किया करते हैं । मौके पर पुलिस निरीक्षक प्रवीण मिश्र सहित कई सहायक निरीक्षक के साथ ही कॉन्स्टेबल आदि मौजूद थे ।