अपराध के खबरें

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक ने नाबार्ड के सौजन्य से किया वेणु शिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया आयोजन


राजेश कुमार वर्मा

रोसड़ा/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय )। समस्त्तीपुर जिले के रोषड़ा अनुमंडल क्षेत्रान्तर्गत मिर्जापुर में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक, नाबार्ड के सौजन्य से प्रदान रूरल इन्डेयवर्स एसोसिएशन द्वारा वेणु शिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन एलडीएम जे. के. सिंह, जीएम डीआईसी ए. के. सिन्हा, डीडीएम नाबार्ड जयंत विष्णु ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। डीडीएम श्री विष्णु ने कहा कि 30 प्रतिभागी को एक महीने तक बाँस से निर्मित पेन स्टेंड, ट्रे, पेन, हेयर क्लिपर, फ्लावर स्टेंड इत्यादि सामग्री बनाने की प्रशिक्षण दी जायेगी। साथ ही बाँस से निर्मित वस्तु के लिए बाजार भी उपलब्ध करवाया जायेगा तथा नाबार्ड हाट में भी समानों की विक्री हेतु जगह दी जायेगी। मौके पर एलडीएम ऑफिस प्रबंधक विकास कुमार, मास्टर ट्रेनर कुन्दन कुमार, प्रशिक्षक सुनील कुमार राय, दिव्या सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र के सचिव महेश कुमार आदि थे। धन्यवाद ज्ञापन संस्था के सचिव विवेक कुमार ने किया। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live