राजेश कुमार वर्मा
उजियारपुर/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । भाकपा माले उजियार पुर प्रखंडके तत्वावधान में आज जेएनयू के छात्रों द्वारा केंद्र सरकार के शिक्षा विरोधी नीतियों के विरुद्ध देश भर में एक समान शिक्षा प्रणाली एवं फ्री शिक्षा व्यवस्था लागू करने के लिए आन्दोलनकारी छात्रों पर पुलिसिया दमनात्मक कार्रवाई के विरोध मेंं प्रतिरोध सभा भगवान पुर देसुआ में प्रतिरोध मार्च निकाला। इस अवसर हुए सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव कॉमरेड महावीर पोद्दार ने कहा कि भाजपा मार्का केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार बेतहाशा विद्यालय, महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों में फीस बढोतरी कर गरीब छात्रों को शिक्षा से वंचित करना चाहती है। महँगी शिक्षा व्यवस्था गरीबों के बच्चे को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा व्यवस्था गरीब छात्रों से दूर हो रही है। आन्दोलित छात्रों पर किए गए भयन्कर लाठी चार्ज करने के पीछे जे एन यू के करीब 10 हजार एकड़ में फैले जमीन को कारपोरेट घरानों को सौपने की साजिश मोदी सरकार की है। कार्यकर्ताओं फीस बढोतरी वापस लेने, लाठी चार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने ,आदि मांगों को रखा। सभा को छात्र नेता गन्गा प्रसाद, रघुवीर कुमार, कुन्दन कुमार, दिलीप कुमार राय, आदि ने सम्बोधित किया। इनौस के प्रखंड सचिव कॉमरेड कमालूद्दीन ने सभा की अध्यक्षता की। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा