राजेश कुमार वर्मा
ताजपुर/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । डॉ.लोहिया कर्पूरी विश्वेश्वर दास महाविद्यालय के भूमिदाता महंथ विश्वेश्वर दास की पुण्य तिथि मनाई गई । जिले के ताजपुर प्रखंड स्थित डॉ.लोहिया कर्पूरी विश्वेश्वर दास महाविद्यालय ताजपुर में प्रधानाचार्य डॉ.फर्जाना बानो अजीमी की अध्यक्षता में भूमिदाता महंथ विश्वेश्वर दास की पुण्य तिथि मनाई गई । प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में बताया की महंथ जी ह्रदय के धनी थे । वे एक बार में महाविद्यालय स्थापना को भूमि दान करने के लिए तैयार हो गए । आज उनकी ही देन है कि हमलोग यहाँ पर आप सबों के साथ हैं उनकी अहम कृपा है कि ताजपुर में महाविद्यालय है और यहाँ के छात्र छात्राएं उच्च शिक्षा हासिल कर रहे हैं और लाभांवित हो रहे हैं । हम सबों को चाहिए कि उनके प्रति सच्ची श्रध्दांजलि अर्पित करें।इस समारोह में डॉ.विनीता कुमारी, डॉ.जगदीश प्रसाद वैश्यंत्री,श्री रजत शुभ्र दास,श्री निशिकांत जायसवाल, डॉ.हरिमोहन प्रसाद सिंह, डॉ.संजीव कुमार विद्यार्थी, डॉ.कु.सुषमा सरोज, डॉ.शहनाज आरा, डॉ.अविनाश कुमार, श्री आशीष कु.ठाकुर, डॉ.उदय कुमार, श्री यदुनाथ शरण यादव, राजकिशोर ठाकुर, सौरभ कुमार, अजीत कुमार, रंधीर कुमार, के अलावे छात्र छात्राओं में निकिता, अंजली,करीश्मा,राजनंदनी, शाहिन, मुकद्दशा फातमा,आरीफ, रंजन,आदि शामिल थे।