राजेश कुमार वर्मा संग अमरदीप नारायण प्रासाद
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
समस्तीपुर में बेटी को नि:शुल्क शिक्षा और पर्यावरण के प्रति समर्पित समस्तीपुर के लाल ने लगातार बेटी और वन को बचाने के लिए हर घर के पास पौधा रोपण किया । दरवाजे या आंगन में बेटी के सम्मान में बेटी के नाम से पौधरोपण अभियान के तहत आज दिनांक 16 नवंबर 2019 को समस्तीपुर जिला अंतर्गत रोसड़ा प्रखंड के थतिया गांव के वार्ड नंबर 15 निवासी संगीता कुमारी के नाम से संगीता नाम का एक मालदह आम का १३९ पौधा रोपण किया। वहीं दूसरी ओर
देश के महान स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा जी के जयंती, झारखंड का स्थापना दिवस और महाकवि आरसी प्रसाद सिंह जी के पुण्यतिथि के अवसर पर बेटी और वन को बचाने के लिए बेटी के सम्मान में बेटी के नाम से हर घर के दरवाजे पर पौधरोपण अभियान के तहत बेगूसराय जिला के सागी गांव में स्मिता बिटिया के नाम से मालदह आम का १४० पौधे का पौधरोपण किया।